अलवर , जनवरी 06 -- राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ परियोजना की अकबरपुर रेंज में नर सांभर के शिकार के मामले में मंगलवार को दो आरोपियों ने समर्पण कर दिया।
सरिस्का के रेंजर अकबरपूर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब तक छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं । एक और आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि सरिस्का की अकबरपुर रेंज के जंगल में 24 नवंबर 2025 वन खंड पृथ्वीपुरा छिलावाला ऐनीकट के पास सांभर का शिकार हुआ था। उस मामले में कुल सात आरोपी चिन्हित किए गए, जिनमें चार आरोपियों को दबिश देकर पकड़ लिया गया। अब दो और आरोपियों के समर्पण करने के बाद कुल छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित