अलवर , नवम्बर 15 -- राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य आये पर्यटक शनिवार को सदर द्वार के पास बाघ और बाघिन को विचरण करते देखकर रोमांचित हो गये।
अभयारण्य सूत्रों ने बताया कि सफारी के लिए पहुंचे पर्यटकों को बाघिन एसटी-नौ दिखाई दी तो उसके बाद कुछ दूरी पर बाघ एसटी- 2304 नजर आया। दिल्ली से घूमने के लिए सरिस्का पहुंचे पर्यटकों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया।
सूत्रों ने बताया कि सरिस्का में बाघ, बाघिन शावकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय सरिस्का में 50 बाघ, बाघिन एवं शावक हैं। पिछले 10 दिनों से लगातार यहां आने वाले पर्यटकों को प्रतिदिन बाघों के दीदार हो रहे हैं। ऐसे में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। साथ ही यहां आने वाले पर्यटक भी खुश हैं।
सरिस्का के सदर द्वार के पास कुछ समय पहले बाघ एसटी-21 रहता था, लेकिन अब उसके क्षेत्र में बाघ एसटी-2304 घूम रहा है। ऐसे में बाघ एसटी-21 अपना क्षेत्र छोड़कर जा चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित