अलवर , नवम्बर 01 -- राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ परियोजना में शुक्रवार को शाम की सफारी के दौरान अलग-अलग जगहों पर बाघिनों ने पर्यटकों का मन मोह लिया, जिसमें टहल रेंज बाघिन एसटी-30 और सरिस्का रेंज में बाघिन एसटी-नौ का दीदार करके पर्यटक रोमांचित नजर आये।

वन विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सरिस्का बाघ परियोजना में इन दिनों बाघों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ पर्यटकों को बाघ आसानी से नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर पर्यटक भी काफी खुश दिखाई देते हैं। उनको देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं। पर्यटक सरिस्का जंगल में बाघों को देखने के लिए विशेष तौर पर आते हैं, और बाघ दिख जाने पर उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहता।

एक गाइड ने बताया कि टहला रेंज में एसटी-30 बाघिन टहला द्वार से दोपहर सफारी के दौरान नजर आयी, जहां करीब 15 मिनट तक वह पानी में बैठी रही। पर्यटक उसे देखकर काफी खुश हुए। सरिस्का बाघ परियोजना के सरिस्का रेंज के सदर द्वार से आगे बाघिन एसटी- नौ को सड़क से निकलता देखकर पर्यटक रोमांचित हो गये। सरिस्का में दोपहर की सफारी के दौरान दो-दो बाघिनों ने पर्यटकों का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित