अलवर , जनवरी 06 -- राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभयारण्य के बफर ज़ोन में सफारी के दौरान बाघिन एसटी-2302 को उसके दो शावकों के साथ देखकर पर्यटक रोमांचित हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बाघिन दोनों शावक के साथ बैठी नजर आयी। कुछ देर बाद मां अलग हुई और दोनों शावक भी अलग-अलग दिशा में जाते दिखे। इसी दौरान एक शावक ट्रैक के पास बैठा रहा, तो दूसरा सीधे पर्यटकों की जिप्सी की ओर आता नजर आया। इस दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। शावक के इस दीदार से पर्यटक बेहद उत्साहित दिखे।
उधर, वन विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सरिस्का बफर क्षेत्र में लगातार बाघों के दिखने से पर्यटकों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। बाघिन एसटी- 2302 का प्रभुत्व क्षेत्र फिलहाल करनी माता मंदिर से अंधेरी तक है। वह अपने दोनों शावकों के साथ इसी क्षेत्र में रहती है। अभी सरिस्का बफर क्षेत्र में 11 बाघ, बाघिन और शावक मौजूद हैं। अलवर के बफर क्षेत्र में बाला किला के आसपास पहले बाघिन टी- 19 के चार शावक देखे गये हैं। अब एसटी- 2302 के दो शावक नजर आते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित