अलवर , नवम्बर 17 -- राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ परियोजना की बफर रेंज में रविवार शाम एक बाघिन और उसके चार शावकों को देखकर पर्यटक़ राेमांचित हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पहला मौका है जब पर्यटकों को इतनी संख्या में बाघों के दीदार हो रहे हैं। बारा लिवारी रास्ते पर शाम की सफारी के दौरान बाघिन एसटी-19 अपने चार शावकों के साथ स्वच्छंद विचरण करती दिखाई दी। बाघों को देखकर पर्यटक गदगद हो गए।
वनपाल ज्योति शर्मा ने सोमवार को बताया कि अलवर बफर रेंज में बाघों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जहां अलवर बफर रेंज बाघों से आबाद हो गया है। बाघों की संख्या बढ़ने से पर्यटकों को वे आसानी से नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलवर शहर के नजदीक होने के कारण अब पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इस क्षेत्र में करीब 11 बाघ हैं। जिनमें पहली बार पांच बाघ एक साथ विचरण करते दिखाई दिये।
गाइड आकाश पारीक ने बताया कि शाम की सफारी के दौरान बाघिन एसटी-19 और उनके चार शावक झाड़ियों से निकलते नजर आए। उन्होंने बताया कि जिस रास्ते पर सफारी कर रहे थे, वहां पहले हमें पगमार्क नजर आए। हमने पगमार्कों का पीछा किया तो बाघिन एसटी-19 दिखाई दी। फिर तीन शावक एक-एक करके बाहर आए। थोड़ा आगे गये तो चौथा शावक भी झाड़ियों से निकल आया। जिससे पांचों बाघ हमें एक साथ दिखाई दिए। वे आगे पहाड़ की ओर चले गए। शावकों की उम्र करीब नौ महीने की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित