सारंगढ़, दिसंबर 09 -- छत्तीसगढ़ में सारंगढ़ जिले के सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम छेवारीपाली में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब मछली पकड़ने गया एक युवक अजगर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।

मिली जानकारी के अनुसार, छेवारीपाली निवासी मिथिलेश सिदार (35) सुबह लगभग 6 बजे घर से निकलकर गांव के बड़े कांटा/टार तालाब पहुंचा था। वह सोमवार की शाम तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाकर आया था और सुबह उसी जाल को निकालने गया था।

जैसे ही उसने पानी में उतरकर जाल खींचने का प्रयास किया, तभी अचानक एक अजगर ने उसे जकड़ लिया और पानी के अंदर खींच लिया। मिथिलेश की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अजगर उसे पानी के भीतर दबोच चुका था। थोड़ी ही देर में मिथिलेश पानी में लापता हो गया।

ग्रामीणों को मौके पर पड़े चप्पल और लाठी मिलने से शक हुआ कि अजगर ने युवक को अंदर खींच लिया होगा। जब ग्रामीण पानी में उतरे, तो कुछ दूरी पर मिथिलेश का शव मिला। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि कांटा तालाब के आसपास पिछले कुछ समय से अजगर देखे जाने की बातें सामने आती रही हैं, जिसके चलते ग्रामीण पहले से ही सतर्क थे। इसके बावजूद यह दर्दनाक हादसा हो गया।

फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि कांटा तालाब में मौजूद अजगर को वन विभाग जल्द से जल्द रेस्क्यू करे, ताकि लोगों में फैली दहशत खत्म हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित