नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब मां-बेटा स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे और एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
उत्तरी जिला के उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि मृतक की पहचान प्रताप नगर निवासी मोनिका के रूप में हुई है। वह अपने बेटे जी. चोपड़ा के साथ स्कूटी पर जा रही थी। रात करीब 11:35 बजे जब दोनों गुलाबी बाग गुरुद्वारा रेड लाइट के पास पहुंचे, तभी शास्त्री नगर की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े, और ट्रक का पिछला पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया।
टक्कर के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान इलाके में गश्त कर रहे थाना सराय रोहिल्ला के पुलिसकर्मियों ने घटना देखी और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घायल मां-बेटे को दीप चंद बंधु अस्पताल, अशोक विहार पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया।
मृतका के बेटे के बयान पर थाना सराय रोहिल्ला में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतका मोनिका अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रताप नगर में टिक्की का ठेला लगाती थी। कुछ वर्ष पहले उसके पति का निधन हो गया था। परिवार में उसके दो बेटे (19 और 17 ) और एक बेटी (21 वर्ष) हैं, जो सभी मां की मदद करते थे।
पुलिस ने कहा कि फरार चालक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित