विनय कुमार सेपटना, नवंबर 02 -- बिहार में समस्तीपुर जिले की दस विधानसभा सीटों में सबसे चर्चित सरायरंजन है, जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और बिहार सरकार के जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी अपनी चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरे हैं।
श्री चौधरी की मौजूदगी से सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र पर सभी निगाहें टिकी हुई हैं।श्री चौधरी इससे पहले छह बार विधानसभा में प्रवेश कर चुके हैं, जिनमें से तीन बार उन्हें सरायरंजन के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और इस बार जीत का चौका लगाने के इरादे से उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है।
बिहार सरकार के इस कद्दावर मंत्री के विजय रथ के सामने पिछली बार की तरह ही इस बार भी चुनौती बन कर खड़े होने की कोशिश में हैं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अरविंद कुमार सहनी, जो 2020 की हार को जीत में बदलना चाहते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में श्री सहनी ने श्री चौधरी के सामने अच्छी रेस लगाई थी और महज साढ़े तीन हजार वोटों से पिछड़ कर जीत की दौड़ से बाहर हो गए थे । 2020 के चुनाव में जदयू के विजय कुमार चौधरी को जहां 72 हजार 666 मत मिले थे वहीं राजद के अरविंद कुमार सहनी को 69 हजार 42 मत प्राप्त हुए थे। इस बार पिछली बार की हार की टीस जहां श्री सहनी को बेताब कर रही है, वहीं विजय कुमार चौधरी को उम्मीद है कि वह इस बार की रेस को आसानी से जीत लेंगे। श्री चौधरी की उम्मीद के पीछे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल मे हुए विकास के कार्य हैं। इस इलाके में अपने किए कार्यों के दम पर श्री चौधरी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। श्री चौधरी ने इस इलाके में मेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिग समेत कई कॉलेजों की स्थापना कर सरायरंजन को शिक्षा का हब बनाने की कोशिश की है।
बिहार में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सरायरंजन में पहले ही चरण में 06 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी। वैसे तो सरायरंजन में 08 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश को उतरे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) सहित पांच दलों की संयुक्त ताकत के साथ मैदान में उतरे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं कांग्रेस के साथ कम्युनिस्ट पार्टियो के दम पर उतरे महागठबंधन के साथ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित