रांची , नवम्बर 22 -- झारखंड के सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर गेट के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लौह अयस्क से लदा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में चाईबासा के मकदमबीड़ी निवासी संजय राम टीयू और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से जख्मी संजय राज की पत्नी नंदी तियु और टोटो चालक जसमीत सुरनि समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। जिसे डॉक्टर ने रेफर कर दिया था लेकिन रास्ते में नंदी तियु की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह हुआ। संजय राम अपनी मां और पत्नी के साथ ई-रिक्शा से दीपासई पूजा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर पलटकर रिक्शा को कुचल दिया। रिक्शा में पांच लोग सवार थे। एक व्यक्ति का अभी पता नहीं चल पाया है, जिसके डंपर के नीचे दबे होने की आशंका है।
इधर, हादसे के बाद चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित रहा। स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी रही। घायलों को तत्काल चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लांट के आसपास की सड़क लंबे समय से उबड़-खाबड़ और जोखिमभरी है। भारी वाहनों की तेज आवाजाही और बदहाल सड़कें यहां आये दिन हादसों को दावत देती हैं। इसके बावजूद सुरक्षा उपायों की अनदेखी जारी है, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है। दूसरी ओर पुलिस ने डंपर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित