चंडीगढ़ , नवंबर 25 -- बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री सोनम बाजवा अपनी आने वाली फिल्म 'पीत सियाप्पा' का एक हिस्सा फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद की ऐतिहासिक मस्जिद के अंदर शूट किए जाने को लेकर विवादों के घेरे में आ गयी है।

पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि मस्जिद में फिल्म की शूटिंग कर धार्मिक सिद्धांतों की अवहेलना की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मस्जिद के भीतर पूजा वाली जगह पर खाना भी खाया गया। यह जगह आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट के तहत आती है और बाहर एक नोटिस पर साफ तौर पर लिखा है कि शूटिंग पर रोक है। इसके बावजूद क्रू ने देर रात शूटिंग की।

इमाम ने कहा कि उन्होंने फतेहगढ़ साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से फिल्म के निर्माता-निर्देशक सोनम बाजवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। उन्होंने उस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है जिसने शूटिंग की अनुमति दी थी।

उन्होंने सिख और मुसलमान दोनों इस जगह का बहुत सम्मान करते हैं तथा मस्जिद के अंदर फिल्म बनाना धार्मिक सिद्धांतों का उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी कि पूरे पंजाब की पवित्र जगहों का गलत इस्तेमाल करने का ट्रेंड खतरनाक होता जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित