टिहरी गढ़वाल , अक्टूबर 09 -- उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में सरस मेला-2025 के तीसरे दिन पर आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम में नौ जिलों की 52 लखपति दीदियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 25 दीदियों ने मंच से अपनी सफलता की कहानी साझा कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। सभी ने बताया कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की योजनाओं ने उनकी आजीविका सुधारने में अहम भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मोहम्मद असलम ने ग्राम्य विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) एवं ग्रामोत्थान परियोजना की जानकारी दी।
सांस्कृतिक रंग में सराबोर कार्यक्रम में अमन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने गढ़वाली गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी, वहीं जौनपुर लोक कला मंच के कलाकारों ने मनमोहक लोक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित