भोपाल , दिसंबर 31 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का देशभर में प्रवास जारी है। इसी क्रम में उनका दो दिवसीय प्रवास 2 और 3 जनवरी 2026 को मध्यभारत प्रान्त के भोपाल विभाग केंद्र पर रहेगा। इस दौरान चार प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें समाज के प्रमुख जनों, सामाजिक-धार्मिक नेतृत्व, युवाओं और मातृशक्ति के साथ संवाद होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जनवरी को सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रान्त स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रान्त के 31 जिलों से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवा शामिल होंगे। इसी दिन शाम 5:30 बजे रविन्द्र भवन के हँस ध्वनि सभागार में प्रमुखजन गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें भोपाल विभाग के विभिन्न क्षेत्रों के सक्रिय प्रमुखजन भाग लेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित