लखनऊ , अक्टूबर 6 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि इस वर्ष अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान 26 लाख से अधिक दीये एक साथ प्रज्वलित कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें सरयू तट स्थित राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर दीपोत्सव का आयोजन होगा। इस आयोजन में 33 हजार स्वयंसेवक भगवान श्रीराम के नाम पर दीप जलाएंगे।
सोमवार को गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में आयोजित बैठक में दीपोत्सव-2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस वर्ष का दीपोत्सव गत वर्ष से भी अधिक भव्य, दिव्य और आकर्षक बनाया जाए तथा किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
उन्होंने बताया कि सरयू तट पर 2100 लोगों द्वारा महाआरती विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय रामलीला को वैश्विक पहचान दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। रामकथा पार्क तक आमजन की आसान पहुँच सुनिश्चित करने और आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
जयवीर सिंह ने कहा कि दीपोत्सव न केवल आस्था और श्रद्धा का पर्व है बल्कि आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक नवाचार का संगम भी बन चुका है। इस वर्ष आयोजन में मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन मैपिंग, 3-डी होलोग्राफिक म्यूजिकल लेजर शो, म्यूजिकल ड्रोन शो, हाइड्रोलिक स्क्रीन, वाटर टैबलो तथा म्यूजिकल ग्रीन फायर क्रैकर्स शो जैसी प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा 100 कलाकारों की लाइव संगीत प्रस्तुति भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी।
उन्होंने कहा कि आयोजन को इको-फ्रेंडली बनाया जाएगा। युवाओं और बच्चों के लिए विशेष सेल्फी प्वॉइंट बनाए जाएंगे, जहां प्रभु श्रीराम और हनुमानजी के चित्रों के साथ फोटो लेने की सुविधा होगी। साथ ही, सजावट, सफाई, पेयजल, साइनेज और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित