बलरामपुर-रामानुजगंज, सितंबर 29 -- चलगली थाना क्षेत्र के अल्का गांव में सरपंच द्वारा एक युवक को हाथ बांधकर बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।जिसने ग्रामीण इलाकों में कथित 'खुदरंगी न्याय' की चिंताजनक तस्वीर पेश की है।

वॉयरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आदिवासी युवक के दोनों हाथ बंधे हैं और उसे लाठी से बेदम पीटा जा रहा है। युवक के बंधे हाथों की रस्सी पकड़ने की जिम्मेदारी आरोपी सरपंच ने अपने दोस्त को दे रखी है, तथा सरपंच बेदम पिटाई के काम में लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित