मुरैना , नवम्बर 13 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जिला प्रशासन ने एक करोड़ रुपये मूल्य की करीब 40 बीघा चरनोई भूमि को सरपंच के कब्जे से मुक्त कराया है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ सुश्री मेघा तिवारी के मार्गदर्शन में तहसीलदार कैलारस नरेश शर्मा के नेतृत्व में की गई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, तहसील कैलारस के ग्राम ठाठीपुरा में ग्राम पंचायत के सरपंच ब्रजेश जाटव, उनके पिता रामबरन जाटव और परिवार के अन्य सदस्यों ने गोचर भूमि पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने भूमि पर फसल बोई थी और चारों ओर दीवार बनाकर घेराबंदी कर रखी थी। बुधवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से फसल नष्ट कर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया।

तहसीलदार शर्मा ने बताया कि करीब दो वर्ष से यह भूमि कब्जे में थी, जिसे तीन घंटे की शांतिपूर्ण कार्रवाई में मुक्त कराया गया। इस अभियान में 30 से अधिक पटवारी, 50 कोटवार और 25 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये आंका गया है। उन्होंने कहा कि तहसील कैलारस क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित