श्रीनगर , अक्टूबर 31 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सरदार वल्लभभाई पटेल को यहां उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि श्री पटेल राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और अखंडता के प्रतीक थे। उन्होंने 'एक्स' पर अपनी एक पोस्ट में कहा, " मैं भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आइए हम उनके आदर्शों का अनुसरण करने तथा एकता, राष्ट्रीय पहचान और भाईचारे की भावना को बनाये रखने का संकल्प लें। "श्री सिन्हा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह यहां प्रसिद्ध डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय दीक्षांत समारोह केंद्र (एसकेआईसीसी) से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ शुरू होने से पहले, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने प्रतिभागियों को निष्ठा की शपथ दिलायी, जिसमें एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए देश की सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की गयी।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, युवा और अधिकारी शामिल हुए।
'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया।
इससे पहले उपराज्यपाल ने राजभवन में अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलायी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित