प्रयागराज , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता यात्रा निकाली गई।
एकता यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। चार किलोमीटर लंबी इस यात्रा में कई विशिष्ट अतिथिगण भी शामिल थे।
इस दौरान प्रबुद्धजनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए उनके द्वारा देश को एक सूत्र में पिरोया जाने और एक अखंड भारत के निर्माण की बातों को याद करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल लौह पुरुष थे बल्कि उनके आदर्श युग युगांतर तक भारतीयों के हृदय में बसा रहेंगें।
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए उनके आदर्श और उनके चरित्र तथा एक संयोजित राज्य शासन की व्यवस्था के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित