अजमेर , अक्टूबर 28 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि सरदार पटेल ने जिस कुशलता से बिखरी हुई रियासतों को जोड़कर भारत की अखंडता को स्थापित किया, वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए भारत को श्रेष्ठ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
श्री चौधरी ने मंगलवार को अजमेर मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2025 भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का ऐतिहासिक वर्ष है। यह अवसर न केवल उनके अदम्य नेतृत्व को स्मरण करने का है, बल्कि उनकी 'अखंड भारत' की भावना को 'श्रेष्ठ भारत' में रूपांतरित करने का भी संकल्प है।
उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा छह अक्टूबर से छह दिसम्बर तक देशभर में "सरदार-150 यूनिटी मार्च - एक भारत, आत्मनिर्भर भारत" नामक राष्ट्रव्यापी आयोजन चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, जनभागीदारी और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।
श्री चौधरी ने कहा कि मोदी जी भारत को श्रेष्ठ बनाने के पथ पर अग्रसर हैं। अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, नक्सलवाद और आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई, किसानों-गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएँ , ये सब उस एकता और आत्मगौरव की पुनर्स्थापना के प्रतीक हैं।
उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रत्येक जिले में एकता पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी। अजमेर जिले में यह पदयात्रा विजय लक्ष्मी गार्डन, मेडिकल कॉलेज सर्किल से प्रारंभ होगी, जिसमें युवा, छात्र, स्वयंसेवी संस्थाएँ, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक समाज की व्यापक भागीदारी होगी।
श्री चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, स्वदेशी मेला, नशा मुक्ति अभियान, संगोष्ठियाँ, वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आदि गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी। इसके साथ ही, प्रत्येक जिले से चयनित युवा प्रतिनिधि दल 26 नवम्बर से छह दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय यूनिटी मार्च में शामिल होंगे जो सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर तक 150 किलोमीटर की ऐतिहासिक यात्रा होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित