लखनऊ , नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की 565 रियासतों के सफल एवं शांतिपूर्ण एकीकरण का अतिदुर्लभ कार्य सरदार पटेल ने अपनी लौह इच्छाशक्ति, अदम्य साहस, दूरदर्शिता तथा उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता से पूरा किया।
उन्होंने कहा कि आज का अखंड एवं सशक्त भारत, सरदार पटेल की राष्ट्रहित में अटूट निष्ठा और दृढ़ नेतृत्व की ऐतिहासिक देन है।
उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने मंगलवार को लखनऊ में आयोजित 'सरदार पटेल एकता पदयात्रा' में प्रतिभाग किया। यह पदयात्रा आलमबाग से मवैया तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के सदस्यों तथा विभिन्न वर्गों के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पदयात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ा रही हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाएँ समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त, सुरक्षित और एकीकृत कर रही हैं। ये योजनाएँ सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि हैं।
लखनऊ के विकास पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में राजधानी ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार ने लखनऊ को आधुनिक नगरीय ढाँचा, बेहतर कनेक्टिविटी तथा नए औद्योगिक अवसर प्रदान किए हैं। शहर में विभिन्न उद्योगों की स्थापना के साथ ब्रह्मोस यूनिट की स्थापना ने न केवल विकास को नई दिशा दी है, बल्कि सरदार पटेल के "स्वावलंबी और सशक्त भारत" के संकल्प को भी मजबूत किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित