टिहरी गढ़वाल 30अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के चौरास में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्टूबर- राष्ट्रीय एकता दिवस) के उपलक्ष्य में गुरुवार को जनरल बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन द्वारा ''एक भारत, श्रेष्ठ भारत'' थीम पर विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशामुक्त जीवन, साइबर अपराध की रोकथाम, नए आपराधिक कानूनों की जानकारी, पुलिस की सकारात्मक छवि निर्माण और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को सरदार पटेल के योगदान एवं उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही बढ़ते साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता और अनुशासन ही अपराधमुक्त समाज की नींव हैं। कार्यक्रम में यूथ फाउंडेशन के लगभग 100 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशामुक्त, अनुशासित जीवन जीने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस टीम, यूथ फाउंडेशन के प्रशिक्षकगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित