भोपाल , नवम्बर 11 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर "एक भारत-आत्मनिर्भर भारत" के लक्ष्य के साथ वल्लभ उद्यान स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क से "यूनिटी मार्च" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पौधारोपण किया।

कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह एवं नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के अधिनायक हैं। स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और अनेकों रियासतों का भारत में विलय कराने की भूमिका ने उन्हें "लौह पुरुष" के रूप में अमर कर दिया।

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि यदि सरदार पटेल प्रधानमंत्री बनते तो भारत आज विश्व के शीर्ष पर होता। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता के लिए जो योगदान दिया, वह अतुलनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

सांसद आलोक शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश में उत्साह से मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल ने कठिन परिस्थितियों में 562 रियासतों का भारत में विलय कराया। भोपाल रियासत की आजादी भी उनके दृढ़ हस्तक्षेप का परिणाम थी।

उन्होंने बताया कि भोपाल रियासत के नवाब हमीदुल्ला ने भारत में विलय से इनकार करते हुए पाकिस्तान में शामिल होने की इच्छा जताई थी, परंतु सरदार पटेल की चेतावनी के बाद एक जून 1949 को भोपाल भारत का हिस्सा बना।

यूनिटी मार्च में हजारों विद्यार्थी, युवा, मातृशक्ति, पार्टी पदाधिकारी और नागरिक शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह नागरिकों, व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया। मार्च के दौरान देशभक्ति के नारे और "सरदार पटेल अमर रहें" के जयघोष गूंजते रहे। न्यू मार्केट स्थित टॉप एन टाउन पर युवाओं को नशामुक्त भारत की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित