लखनऊ , दिसम्बर 15 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने सोमवार को कहा कि आज जब देश सामाजिक और राजनीतिक चुनौतियों से गुजर रहा है, तब सरदार पटेल के विचार राष्ट्रीय एकता, प्रशासनिक दृढ़ता, अनुशासन और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।
रालोद के पदाधिकारियों ने जीपीओ स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री दुबे ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आज़ादी के बाद बिखरे हुए भारत को एक मजबूत और अखंड राष्ट्र के रूप में संगठित करने का ऐतिहासिक कार्य किया। रियासतों का एकीकरण कर उन्होंने भारत की एकता और अखंडता को स्थायी आधार प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल चौधरी चरण सिंह और सरदार पटेल की विचारधारा को आत्मसात करते हुए किसानों, मजदूरों, युवाओं और कमजोर वर्गों के हक़ की लड़ाई निरंतर लड़ता रहेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित