बारां , नवम्बर 24 -- राजस्थान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और माय भारत केंद्र बारां के संयुक्त तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'सरदार/150 यूनिटी मार्च' के तहत सोमवार को जिला स्तरीय द्वितीय पदयात्रा का आयोजन किया गया।
पदयात्रा का शुभारंभ भारत माता कॉलेज, किशनगंज से बस स्टैंड तक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किशनगंज विधायक ललित मीणा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल एवं भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। वंदेमातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 'वंदेमातरम् वर्ष' के तहत सामूहिक वंदेमातरम् गान किया गया।
इस अवसर पर विधायक ललित मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों के एकीकरण के माध्यम से आधुनिक भारत की नींव मजबूत की। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्रहित में अग्रसर होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में कुमार गंधर्व लोक कला मंडल, छीपाबड़ौद सहित विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। विधायक मीणा ने उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ और आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। राष्ट्रगान के पश्चात पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पदयात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों एवं लोक कलाकारों ने तिरंगा यात्रा के रूप में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक मीणा स्वयं राष्ट्रीय ध्वज लेकर युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए पूरे मार्ग में साथ चले। पदयात्रा बस स्टैंड पर पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित