जयपुर , अक्टूबर 30 -- राजस्थान में जयपुर में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को प्रत्येक थाना स्तर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सशस्त्र बटालियन्स) रूपिंदर सिंह ने गुरुवार को बताया प्रत्येक थाना स्तर पर सुबह साढ़े बजे से साढ़े आठ बजे के बीच रन फाॅर यूनिटी के तहत एक किलाेमीटर की दौड़ आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य पुलिस और नागरिक समाज के बीच एकता और सद्भाव को मजबूत करना है।
श्री सिंह ने बताया कि इसमें पुलिस कर्मियों, आरएसी, जीआरपी के जवानों के साथ-साथ सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, पुलिस परिवार और प्रबुद्धजन को भी बड़े पैमाने पर शामिल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दौड़ के समापन के बाद रन फाॅर यूनिटी के फोटोग्राफ और शॉर्ट वीडियो राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड किए जाएंगे, ताकि पूरे देश में एकता के इस संदेश को प्रसारित किया जा सके। यह आयोजन न केवल सरदार पटेल को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामूहिक शक्ति का एक प्रभावशाली प्रदर्शन भी होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित