नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में 'इंडिया साइकिलिंग टुगेदर' थीम पर फिट इंडिया मूवमेंट के समर्थन से पेडल टू प्लांट, कश्मीर टू कन्याकुमारी (के2के), राइड फॉर यूनिटी, और सरदार वल्लभभाई पटेल राइड का आयोजन किया गया।
पेडल टू प्लांट मिशन की औपचारिक शुरुआत अरुणाचल प्रदेश में हुई। यह एक शानदार फ्लैग-ऑफ सेरेमनी थी जो इंडो-म्यांमार बॉर्डर के पास पंगसौ पास और जयरामपुर में आयोजित हुई। फिटनेस, देश की एकता और पर्यावरण जागरुकता के संदेश के साथ इस आयोजन में 51वीं विधानसभा के विधायक लैसम सिमाई, असम राइफल्स के हेडक्वार्टर 25 सेक्टर के कमांडर ब्रिगेडियर सरबजीत सिंह, 10 असम राइफल्स के कमांडेंट कर्नल अतुल पाराशर, और नामपोंग के स्थानीय लोग, सामुदायिक संगठन, और 10 असम राइफल्स के जेसीओ और ओआर मौजूद थे। इससे अरुणाचल प्रदेश से गुजरात के मुंद्रा तक की 4,000 किमी की राइड का माहौल बन गया। मिशन के हरित सन्देश को मज़बूत करने के लिए, असम राइफल्स की जयरामपुर बटालियन ने एक पौधा रोपण ड्राइव भी चलकर 60 पौधे भी लगाए।
एवरेस्टर और पैरा-साइक्लिस्ट निशा कुमारी की अगुवाई में, कोच नीलेश बरोट, निक्सा बरोट और पेडल टू प्लांट टीम के साथ इस अभियान में शामिल हुये। इस अभियान का उद्देश्य एक लाख पेड़ लगाना और अपनी 60-दिन की, देश भर की यात्रा के दौरान स्कूलों और कॉलेजों में क्लाइमेट एक्शन और फिटनेस पर जागरूकता सत्र आयोजित करना है। पूर्वोत्तर भारत की हरी-भरी पहाड़ियों से, साइकिलिस्ट अब पश्चिम की ओर बढ़ेंगे।असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से होते हुए, एक ग्रीनर, फिटनेस और एकजुट भारत का सन्देश का प्रसार करेंगे।
एकता की इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी (के2के) साइकिलिंग एक्सपीडिशन, ए राइड फॉर यूनिटी, सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर श्रीनगर से एक साथ शुरू हुई। 17 दिनों में 4,480 किमी की शानदार दूरी तय करने वाली यह राइड 16 नवंबर, 2025 को कन्याकुमारी में खत्म होगी, जो देश के सबसे उत्तरी और सबसे दक्षिणी छोर के बीच अखंड एकता की निशानी है। के2के यूनिटी राइड को जेएंडके स्पोर्ट्स काउंसिल की सेक्रेटरी नुजहत गुल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में विभिन्न समूहों के कुल 130 से अधिक राइडर्स ने हिस्सा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित