देहरादून , अक्टूबर 24 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती व्यापक स्वरूप में पूर्ण जनसहभागिता के साथ मना रही है। इसके तहत होने वाले कार्यक्रमों के सफल संयोजन के लिए पार्टी ने जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्तियां भी की है।
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर स्वर्गीय पटेल जयंती कार्यक्रमों के लिए पार्टी पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर से छह नवंबर तक चलने वाले इसअभियान के तहत पार्टी मंडल स्तर पर रन फॉर यूनिटी, श्रद्धांजलि सभा, पदयात्रा, शैक्षणिक प्रतियोगिता, स्वदेश अपनाओ आदि रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि मंडल स्तर तक होने वाले ऐसे सभी कार्यक्रमों में पार्टी अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने वाली है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के संदर्भ में शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और मोर्चों के अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित