हरिद्वार , अक्टूबर 31 -- राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती जिलेभर में देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें एकता, आत्मनिर्भरता और नशामुक्त समाज का संदेश प्रमुख रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत गांधी पार्क से हुई एकता रैली से हुई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से प्रतिभागियों ने एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित