भोपाल , नवम्बर 13 -- भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान अविस्मरणीय है। उनके प्रयासों से ही देश की 562 रियासतें भारत में विलय हुईं और एक राष्ट्र के रूप में भारत की नींव मजबूत हुई। भोपाल रियासत का भारत में विलय भी सरदार पटेल के हस्तक्षेप से ही संभव हो सका।

सांसद श्री शर्मा गुरुवार को सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित भोपाल-सीहोर लोकसभा की यूनिटी मार्च पदयात्रा के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर "मां के नाम एक पेड़" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया और पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीहोर के शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान (भोपाल नाका) से शुरू हुई पदयात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पदयात्रा सीहोर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लीसा टॉकीज चौराहे पर संपन्न हुई, जहां उपस्थित युवाओं को नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीताराम यादव, भाजपा नेता सन्नी महाजन, राजकुमार गुप्ता और सुदीप प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित