जयपुर , दिसंबर 05 -- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के निशानेबाज सरताज तिवाना ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अपना खिताब बरकरार रखा।
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स के अंतिम वर्ष के छात्र सरताज के लिए यह प्रतियोगिता सिर्फ एक और टूर्नामेंट नहीं थी। सीनियर नेशनल निशानेबाजी चैंपियनशिप करीब आने के साथ, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 शायद उनकी फॉर्म और लय वापस पाने का अंतिम बड़ा मौका था। 23 वर्षीय निशानेबाज ने यही किया और पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में स्वर्ण और एलपीयू के लिए टीम गोल्ड जीता।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित