अंबिकापुर , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में दुर्गा विसर्जन के एक धार्मिक आयोजन के दौरान एक व्यक्ति पर सामूहिक हमला हुआ है।

शुक्रवार की रात गांधीनगर थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान दिलीप धर नामक एक व्यक्ति पर करीब 15-20 लोगों के एक समूह ने बेस बॉल और चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में दिलीप धर गंभीर रूप से घायल हुआ है।स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। जहाँ गहरी चोटों के कारण उन्हें टांके लगाए गए और अभी उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित