अम्बिकापुर, अक्टूबर 08 -- छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने बुधवार को आम नागरिकों और पुलिस के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिए एक डिजिटल क्यूआर कोड लॉन्च किया। इस नवाचार के माध्यम से जनता अपने क्षेत्र की पुलिसिंग के बारे में सीधे फीडबैक दे सकेगी।

यह क्यूआर कोड पुलिस ऑर्डिनेंस सेंटर (सरगुजा भवन) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल और जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की उपस्थिति में जारी किया गया।

इस अवसर पर आईजी दीपक कुमार झा ने बताया कि यह पहल पुलिस-जनता के बीच की दूरी को कम करने और पुलिसिंग में पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा, "इस क्यूआर कोड से जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार का आकलन करने और आवश्यक सुधारों में मदद मिलेगी। इससे थानों की जवाबदेही बढ़ेगी और जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होगा।"यह क्यूआर कोड जिला मुख्यालय के पुलिस कार्यालयों, थानों-चौकियों और सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध कराया जाएगा। नागरिक अपने मोबाइल फोन के जरिए इस कोड को स्कैन करके अपने सुझाव और समस्याएं सीधे आईजी कार्यालय तक पहुंचा सकेंगे।

जनता द्वारा दिए गए फीडबैक की निगरानी सीधे पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में की जाएगी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल सहित जिले के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित