अंबिकापुर , नवंबर 01 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने मामूली विवाद के बाद अपनी भाभी पर टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 30 अक्टूबर को ग्राम गोरसीडबरा निवासी मुनेश्वर यादव ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी दिन उसका चाचा गोपी यादव अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था। विवाद बढ़ता देख बीच-बचाव करने पहुंची मुनेश्वर की मां सोनमतिया ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी गोपी यादव नाराज हो गया और गुस्से में आकर टांगी से सोनमतिया के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से वह मौके पर गिर पड़ी। आसपास मौजूद महिलाओं के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया।

परिजन और ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां वह उपचाराधीन हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 620/25 धारा 109(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों के बयान दर्ज किए और तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश प्रारंभ की। पुलिस ने आरोपी गोपी यादव (62 वर्ष), निवासी बिशुनपुर खुर्द, गोरसीडबरा को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित