रायपुर , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लुन्ड्रा थाना क्षेत्र में एक खेत से सबमर्सिबल पंप और तार चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 22,000 रुपये बताई जा रही है।
मामला शुक्रवार का है जब गाजरमुड़ा निवासी सतीश मिंज ने लुन्ड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके खेत में लगा सबमर्सिबल पंप और तार एक अक्टूबर की रात चोरी हो गया है। इस रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा में अपराध क्रमांक 191/25 दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
लुन्ड्रा पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो संदिग्धों - इंद्र साय केरकेट्टा (34) और सेतराम नागेसिया (27) को पकड़ा। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद किया।
इस पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आर.एन. पटेल ने बताया कि हमने मामले की त्वरित सुनवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का सामान बरामद कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। अदालती आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित