बतौली , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में गुरुवार की रात अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों और दुर्घटना प्रभावित लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली पहुंचवाने में सहायता की है।
पहली घटना सुवारपारा-कोलतापारा मुख्य मार्ग पर रात करीब 12:00 बजे हुई। एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने मोटरसाइकिल सवार डबल दास (45) और उसकी पत्नी मंगनी बाई को टक्कर मार दी। डबल दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। डबल दास चार फुलकी बेचने का काम करता था और दुर्गा पंडाल से वापस लौट रहा था।
दूसरी घटना चिरंगा मोड पर देर रात 1:30 बजे हुई, जहाँ प्रकाश सोनी (32) अपनी मोटरसाइकिल से सीतापुर जा रहा था। उसने सड़क किनारे खड़े 14 पहिया ट्रक से टक्कर मार दी जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। पीछे बैठी युवती माही भी घायल हो गई।
विधायक टोप्पो ने बताया,"हमने तुरंत घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। इन दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा पर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं।"पुलिस ने दोनों मामलों में मौत की जांच शुरू कर दी है और दोषी चालकों की तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित