सरगुजा , दिसंबर 29 -- छत्तीसगढ के सरगुजा जिले में रविवार रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक व्यापारी के सिर पर डंडे से हमला कर लगभग 20 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल करने का दावा किया है।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानी सती मंदिर के पास सत्तीपरा इलाके में कल रात हुई। व्यवसायी अनिल अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर नकदी से भरा बैग लेकर अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर डंडे से अचानक हमला कर दिया। सिर पर गंभीर वार लगने से व्यापारी लहूलुहान होकर गिर पड़े, इसका फायदा उठाकर आरोपी नकदी से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सरगुजा पुलिस की टीम सक्रिय हुई। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस की तत्परता का परिणाम रहा कि कुछ ही समय में वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल और लूटी गई राशि में से करीब 18 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शेष राशि की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने बताया है कि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं और गिरफ्तारियों की विस्तृत जानकारी बाद में सार्वजनिक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित