लखनपुर , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के लखनपुर में शनिवार को रियासतकालीन परंपरा के अनुसार विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अंबिकापुर से एक दिन बाद आयोजित इस कार्यक्रम में लगातार बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और रावण दहन के साक्षी बने।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा,"यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। जिस प्रकार भगवान राम ने अधर्म पर धर्म की जीत स्थापित की, उसी आदर्श को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।"जिला पंचायत सदस्य सभापति विजय अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की थी।
इस अवसर पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था।जिसका नेतृत्व नवचेतना दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल एवं भजन मंडली प्रमुख ओमप्रकाश कुर्रे ने किया। रावण दहन के बाद आकर्षक आतिशबाजी ने दर्शकों का मन मोह लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित