अम्बिकापुर , दिसंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सरकारी दफ्तरों में ताले लटक सकते हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय पूर्ण कामबंद-कलमबंद आंदोलन का ऐलान किया है।
फेडरेशन का कहना है कि यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की, तो सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो जाएगा।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों में भारी असंतोष है, उनका आरोप है कि पूर्ववर्ती सरकार की नीतियों और वर्तमान सरकार की उदासीनता के चलते कर्मचारियों को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है। महंगाई भत्ते, वेतन विसंगति, पदोन्नति, नियमितीकरण और सेवा शर्तों से जुड़ी कई मांगें अब तक पूरी नहीं की गई हैं।
घोषित आंदोलन के तहत जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। कर्मचारी केवल आंदोलन स्थल पर उपस्थित रहकर कलमबंद रहेंगे। इससे राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, नगरीय प्रशासन सहित अन्य विभागों के कार्य प्रभावित होने की संभावना है। आम नागरिकों को प्रमाण पत्र, पेंशन, भुगतान, शिकायत निवारण जैसी सेवाओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित