एमसीबी , जनवरी 06 -- छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विकासखंड स्तर पर सरगुजा ओलंपिक 2025-26 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सरगुजा संभाग अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां के युवाओं में खेलों के प्रति स्वाभाविक प्रतिभा देखने को मिलती है। इसी प्रतिभा को पहचानने, संवारने और राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस ओलंपिक आयोजन की शुरुआत की गई है।

सरगुजा ओलंपिक 2025-26 का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ना, शासन और जनता के बीच प्रत्यक्ष एवं मजबूत संबंध स्थापित करना तथा ग्रामीण और आदिवासी अंचलों के छिपे हुए खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। आयोजन के तहत विभिन्न खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अथवा ऑफलाइन जिला पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत/नगर पालिका निगम एवं जिला खेल अधिकारी कार्यालय से फार्म प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी का पंजीयन अनिवार्य होगा तथा एक खिलाड़ी केवल एक ही फार्म जमा कर सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित