कपूरथला , नवंबर 03 -- पंजाब में कपूरथला जिले की भुल्लथ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिहं खैरा ने सोमवार को पंजाब सरकार द्वारा बहुप्रचारित 56,000 नयी नौकरियों पर श्वेत पत्र की मांग की।

श्री खैरा ने आरोप लगाया कि अधिवास कानून के अभाव में बड़े पैमाने पर धांधली और बाहरी लोगों की भर्ती हो रही है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा दावा किये जा रहे 56,000 नयी नौकरियों के मुद्दे पर तुरंत एक श्वेत पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि इस बात की प्रबल आशंका है कि मान सरकार द्वारा बार-बार नयी नौकरियों के जो आंकड़े बताये जा रहे हैं, वे पंजाब के लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से बढ़ा-चढ़ाकर और तोड़-मरोड़ कर पेश किये गये हैं।

श्री खैरा ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान जैसे उचित अधिवास कानून के अभाव में, इनमें से अधिकांश नौकरियां बाहरी और गैर-पंजाबी युवाओं के हाथों में चली गयी हैं, जबकि हज़ारों योग्य स्थानीय पंजाबी बेरोज़गार हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कई राज्यों ने अपने मूल युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कड़े कानून बनाये हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि गैर-निवासी कृषि भूमि नहीं खरीद सकते, मतदाता नहीं बन सकते या राज्य सरकार की नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

श्री खैरा ने कहा, "दुर्भाग्य से, पंजाब में आप सरकार ने ऐसा कोई कानून न बनाकर पंजाबी युवाओं के अधिकारों की पूरी तरह से अवहेलना की है।"उन्होंने भगवंत मान को यह स्पष्ट करने की चुनौती दी कि जनवरी 2023 में विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को प्रस्तुत उनके निजी विधेयक, जिसमें अन्य राज्यों की तर्ज पर एक अधिवास आधारित रोज़गार कानून की मांग की गयी थी, को आसानी से क्यों दबा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित