गांधीनगर, सितंबर 25 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरूवार को यहां कहा कि सरकार सदैव बेसहारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ खड़ी रहेगी।
राज्य 'स्वागत' (स्टेट वाइड अटेंशन ऑन ग्रिवेंसेस बाई एप्लीकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी) कार्यक्रम के दौरान एक 94 वर्षीय वृद्ध महिला ने श्री पटेल के समक्ष उसे देय भरण-पोषण की राशि के संबंध में अभ्यावेदन पेश किया था। वृद्ध महिला की वेदना भरी आपबीती को सुनकर मुख्यमंत्री ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए तत्काल संबंधित जिला कलेक्टर को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि इस वृद्ध महिला को अविलंब भरण-पोषण की राशि दिलवाई जाए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया कि सरकार प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है। विशेषकर, हमारे वरिष्ठ नागरिक समाज का गौरव हैं और राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने आगे जिला स्तर के अधिकारियों को जनसामान्य की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने तथा वंचित, पीड़ित और वृद्ध नागरिकों के अभ्यावेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने वलसाड जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिले के सात किसानों को खेतों की पैमाइश और अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर उचित न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने वलसाड जिले के सात किसानों को उनके खेतों की पैमाइश और अधिग्रहण के मुआवजे के संबंध में उचित न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने के जिला कलेक्टर को निर्देश देकर किसानों के प्रति संवेदना का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने तथा भूमि पैमाइश के मुद्दों के संबंध में नागरिकों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कार्रवाई करने के भी आवश्यक निर्देश दिए। आज आयोजित राज्य स्तरीय 'स्वागत' कार्यक्रम में पूरे राज्य से 115 से अधिक आवेदक उपस्थित रहे, जिनमें से 14 आवेदकों को श्री पटेल ने व्यक्तिगत रूप से सुना। इसके अलावा, शेष अभ्यावेदनों के संबंध में संबंधित विभागों तथा जिला स्तर के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
राज्य सरकार द्वारा पूरे सितंबर महीने के दौरान जिला स्तर पर आयोजित 'स्वागत' कार्यक्रमों में प्राप्त 1321 और तालुका स्तर पर आयोजित 'स्वागत' कार्यक्रमों में प्राप्त 2616 अभ्यावेदनों के संबंध में भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस राज्य स्तरीय 'स्वागत' में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास, सचिव डॉ. विक्रांत पांडे और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (सीईओ) धीरज पारेख एवं राकेश व्यास सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित