नागौर , दिसंबर 14 -- राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य में तीन विधायकों द्वारा विधायक निधि जारी करने की एवज में कथित रिश्वत लेने का मामला सामने आने को गंभीर बताते हुए राज्य सरकार से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की हैं।
श्री बेनीवाल ने रविवार को यहां मीडिया से मुखातिब होकर यह मांग की और कहा कि राजस्थान की जनता राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल से इस मामले में अपेक्षा कर रही है कि ऐसे विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर प्रभावी कानूनी कार्यवाही सरकार करेगी वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से भी जनता यह अपेक्षा कर रही है कि वह ऐसे भ्रष्टाचारी विधायकों की सदस्यता रद्द करेंगे क्योंकि यदि जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि इस तरह सार्वजनिक रूप से भ्रष्टाचार करेंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं होगी तो लोकतंत्र की जड़े कमजोर हो जाएगी।
श्री बेनीवाल ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कहना चाहेंगे कि इस मामले में वे अपनी पार्टियो के विधायकों को पार्टी से बर्खास्त करें ताकि लोकतंत्र में राजनैतिक दलों की व्यवस्था पर भी जनता का भरोसा कायम रहे ।
उन्होंने विधायकों का यह कृत्य संघीय और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भ्रष्टाचार का बड़ा प्रहार बताते हुए कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते है कि "न खाऊंगा और न खाने दूंगा" वहीं ऐसे मामले का सामने आना प्रधानमंत्री की मंशा पर बड़ा सवालिया निशान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित