नयी दिल्ली , दिसम्बर 26 -- विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार कानून द्वारा वांछित भगोड़ों को स्वदेश लाने के लिए पूरी तहर प्रतिबद्ध है और इस बारे में संबंधित सरकारों के साथ बातचीत चल रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से शुक्रवार को साप्ताहिक ब्रीफिंग में यह पूछा गया था कि सरकार विजय माल्या और ललित मोदी जैसे भगोड़ों को स्वदेश लाने के लिए क्या कदम उठा रही है। उन्होंने कहा," हम इस बात के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि जो लोग भारत में कानून द्वारा वांछित भगोड़े हैं, वे देश वापस लौटें। इसके लिए हम कई सरकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं और इसकी प्रक्रिया जारी हैं। इसमें कानूनी औपचारिकताओं की कई बारीकियां शामिल हैं, लेकिन हम उन्हें देश वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे यहां की अदालतों के समक्ष मुकदमे का सामना कर सकें।"उल्लेखनीय है कि विजय माल्या और ललित मोदी कई वर्षों से फरार हैं और इन पर करोड़ों रुपये के आर्थिक घोटाले तथा धन शोधन के आरोप हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित