नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है और अंतिम छोर तक विकास पहुँचाना उनका उद्देश्य है।
श्री इंद्राज ने गुरुवार को बवाना में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर यह आयोजन हुआ है। कार्यक्रम में उच्च गुणवत्ता वाले करीब आठ लाख रूपये के उपकरणों का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है और ऐसे आयोजन लगातार होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंक्ति में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाना और अंतिम छोर तक विकास पहुँचाना ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है और यही सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित