चंडीगढ़ , नवंबर 07 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब विश्वविद्यालय मामले में केंद्र सरकार के ताज़ा फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस निर्णय से पंजाबवासियों की भावनाओं का पूरा सम्मान किया गया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 28 अक्टूबर की अधिसूचना को वापस लेने का निर्णय बेहद संवेदनशील और जिम्मेदार कदम है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने इस मुद्दे पर जनता को गुमराह करने की कोशिश की, जबकि असल में पंजाब भाजपा ही है जिसने पंजाबियों की भावनाएं केंद्र तक पहुंचाईं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर, 2025 को केंद्र सरकार ने सिनेट और सिंडिकेट में सुधारों के उद्देश्य से अधिसूचना जारी की थी, परंतु पंजाब के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र ने चार नवंबर को इसे वापस लिया। साथ में नया नोटिफिकेशन जारी कर उसे अनिश्चित समय तक स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह नोटिफिकेशन न वर्तमान में लागू होगा और न ही भविष्य में किसी भी स्थिति में लागू किया जाएगा। भाजपा का मत शुरू से स्पष्ट रहा है कि पंजाब विश्वविद्यालय के हितों और पंजाब के अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री और पंजाब के शिक्षा मंत्री स्वयं पंजाब विश्वविद्यालय की सिनेट के एक्स ऑफिशियो सदस्य हैं, लेकिन आज तक एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं, विधानसभा द्वारा नामित दो विधायकों ने भी कोई बैठक अटेंड नहीं की। उन्होंने कहा कि यह सुधार प्रक्रिया कांग्रेस सरकार के समय वाइस चांसलर अरुण ग्रोवर के कार्यकाल में शुरू हुई थी। उस समय बनायी गयी समिति में पंजाब सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल थे। उन्होंने पूछा कि जब समिति बैठकों में निर्णय ले रही थी, तब पंजाब सरकार का रुख क्या था? क्या उन्होंने सुधारों का विरोध किया या समर्थन? तीन सालों तक न तो केंद्र को कोई पत्र भेजा गया और न ही राष्ट्रपति से मिलकर अपनी बात रखी गयी।
डॉ. शर्मा ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने पंजाब विश्वविद्यालय को कुल 3229 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है, जबकि पंजाब सरकार ने केवल 538 करोड़ ही दिए हैं। केंद्र सरकार अपना 60 प्रतिशत हिस्सा लगातार पूरा कर रही है जबकि पंजाब सरकार 40 प्रतिशत की जगह सिर्फ़ 20 प्रतिशत ही दे रही है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब सरकार पर विश्वविद्यालय के 250 करोड़ रुपये बकाया हैं, जिनमें पेंशन, छात्रावास और छात्रवृत्ति योजनाओं के भुगतान शामिल हैं। आप सरकार सिर्फ़ राजनीति और दिखावे की बजाय अपनी वित्तीय ज़िम्मेदारी निभाये और तुरंत 250 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी करे।
भाजपा नेता ने कहा कि जैसे पंजाब विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक सीनेट और सिंडिकेट संरचना है, वैसे ही अन्य विश्वविद्यालयों , गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, पी.ए.यू. लुधियाना और तकनीकी विश्वविद्यालयों में भी लोकतांत्रिक गवर्निंग बॉडी बनायी जानी चाहिए, ताकि छात्रों की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित