नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- केन्द्रीय कर्मियों के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूलों की बढ़ती जरुरत के मद्देनजर मंत्रिमंडल ने देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने का फैसला किया है जिसमें करीब 5900 करोड़ रुपये का खर्च होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति के फैसले की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैश्णव ने बताया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए देश भर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने को मंजूरी दी गयी है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों की स्थापना के लिए 2026-27 से नौ वर्षों की अवधि में कुल अनुमानित 5862.55 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। इसमें 2585.52 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगी और 3277.03 करोड़ रुपये का परिचालन होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित