चंडीगढ़ , जनवरी 07 -- यूथ अकाली दल के प्रधान सरबजीत सिंह झिंजर ने बुधवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के बहुचर्चित 'युद्ध नशों विरुद्ध' अभियान के पहले चरण पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

श्री झिंजर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान मात्र एक कठपुतली हैं और नीति, प्रचार एवं प्राथमिकताओं से जुड़े सभी अहम फैसले दिल्ली से थोपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अभियान का दूसरा चरण भारी प्रचार-प्रसार के साथ शुरू किया जा रहा है, तो उससे पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को पहले चरण के वास्तविक नतीजों पर आधारित एक श्वेत पत्र पंजाब की जनता के सामने रखना चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया कि नशों के खिलाफ लड़ाई के नाम पर फ्लेक्स, होर्डिंग्स, राजनीतिक विज्ञापनों और पेड न्यूज पर चाहे वह पंजाब के भीतर हो या बाहर-कितने करोड़ रुपये का सार्वजनिक धन खर्च किया गया।

अभियान की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाते हुए झिंजर ने श्री केजरीवाल से स्पष्ट रूप से बताने की मांग की कि कितने संगठित ड्रग कार्टेल, किंगपिन और नशा कारोबार के फाइनेंसरों को वास्तव में गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कितने मजबूत, अदालत में टिकने वाले मामले दर्ज किये गये। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि क्या सरकार ने ताकतवर ड्रग नेटवर्क्स को तोड़ने का साहस दिखाया या फिर यह अभियान केवल दिखावे के लिए छोटे उपभोक्ताओं और सड़क स्तर के पेडलरों तक ही सीमित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित