नयी दिल्ली , जनवरी 02 -- दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में शिक्षकों को लेकर आम आदमी पार्टी(आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम और दुष्प्रचार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है।

श्री सूद ने यहां संवाददता सम्मेलन में कहा कि श्री केजरीवाल चंडीगढ़ के शीश महल में बैठकर के झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से गुरुवार को एक पुलिस शिकायत दी गई है। पुलिस उसकी जांच करने के बाद इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि आप के बेरोजगार नेताओं के पास झूठ बोलने और झूठ फैलाने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर में कहीं भी कोई ऐसी बात नहीं कही गई, जिससे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा कुत्तों की गिनती करने का मामला बनता हो।

उल्लेखनीय है कि श्री केजरीवाल ने 30 दिसंबर को आप नेता सौरभ भारद्वाज की एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाएँगे या फिर सड़कों पर कुत्ते गिनेंगे? भाजपा की दिल्ली सरकार का ये आदेश उनकी सोच और प्राथमिकताओं को बेनकाब करता है। भाजपा के लिए शिक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है, ये लोग शिक्षकों को अपमानित कर रहे हैं, स्कूलों को बर्बाद कर रहे हैं। जब दिल्ली में हमारी सरकार थी तो हमने शिक्षकों को सम्मान दिया, उन पर गैरज़रूरी बोझ हटाया और बच्चों की पढ़ाई को ही सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया। शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा, स्कूलों को बेहतर बनाया। आज भाजपा सरकार सब बर्बाद करने पर तुली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित