नयी दिल्ली , दिसंबर 22 -- कांग्रेस ने रेल किराये में हुए बदलावों को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने समय-समय पर किराया बढ़ाकर लोगों का ट्रेन से सफर करना मुश्किल कर दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'रील मंत्री' अश्विनी वैष्णव 2024 में सरकार बनने के बाद से दो बार रेल का किराया बढ़ा चुके हैं। सरकार का कहना है कि एक या दो पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाया गया है, लेकिन आम जनता के ऊपर 100-200 रुपये तक का भार पड़ता है। उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षों में रेलवे का किराया 107 प्रतिशत तक बढ़ चुका है और मोदी सरकार ने लोगों का ट्रेन से सफर करना भी मुश्किल कर दिया है।
डॉ कुमार ने किराये बढ़ोतरी से रेलवे को होने वाले मुनाफे पर कहा कि रेलवे में खाने की थाली 120 रुपये की हो चुकी है, जबकि 2014 में यह 30 रुपये की थी। स्टेशनों की पार्किंग में भारी शुल्क वसूला जा रहा है। उन्होंने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ट्रेन में मिलने वाला खाना लोगों के खाने लायक नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित