पटना , दिसंबर 02 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने डॉ. प्रेम कुमार के बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है श्री कुमार नियमावली के तहत और निष्पक्ष होकर सदन का संचालन करेंगे।

श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार ज्ञान और मोक्ष की धरती गया से आते हैं और उनसे निष्पक्ष कार्य शैली की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष तो संख्या बल में है, इसलिए बिहार विधानसभा अध्यक्ष को विपक्ष के संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे लोकतंत्र का संतुलन बना रहे। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार का ही अंग होता है और उसका किसी के साथ व्यक्तिगत विद्वेष या दुश्मनी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सरकार पर नजर रखना है और यदि सरकार जनहित से भटकेगी या कोई गलती करेगी, तो उसे आईना दिखाने का काम विपक्ष पूरी मजबूती से करेगा।

श्री यादव ने सदन में अपने संकल्प को दोहराया कि उनका एक ही उद्देश्य है ,नया बिहार बनाना। ऐसा बिहार जो बेरोजगारी, पलायन और गरीबी से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए विपक्ष हर सकारात्मक कदम पर सहयोग करेगा, लेकिन जनता के हक की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक जिम्मेदार और धारदार विपक्ष की भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार यह मुगालते में न रहे कि विपक्ष कमजोर है; बिहार की 14 करोड़ जनता की उम्मीदें उनके साथ खड़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित