नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि सरकार के निरंतर प्रयास से यमुना फिर से स्वच्छ, निर्मल और अविरल धारा में लौट रही है। श्रीमती गुप्ता ने गुरुवार को यहां कालिंदी कुंज पहंचकर यमुना की स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि हमारी सरकार के निरंतर प्रयासों से यमुना फिर से स्वच्छ, निर्मल और अविरल धारा में लौट रही है। नालों को टैप करने, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने और प्रदूषण नियंत्रित करने जैसे ठोस कदमों से जल की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित